Indoor air pollution causes and Role of Sharp Air Purifier
दिन प्रति दिन पर्यावरण की ताजी हवा विविक्त, जैविक अणुओं, और अन्य हानिकारक सामग्री के मिलने के कारण प्रदूषित हो रही है। इस तरह की प्रदूषित वायु से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, बीमारी और मृत्यु का कारण बनती है। वायु प्रदूषण वर्तमान समय पूरे विश्व में विशेषरुप से औद्योगिकीकरण के कारण बड़े शहरों में सबसे बड़ी समस्या है। मोटर साइकिल (बाइक), औद्योगिक प्रक्रिया, कचरे को जलाना आदि के द्वारा निकलने वाला धुआं और प्रदूषित गैसें वायु प्रदूषण में में अपना योगदान देती हैं। कुछ प्राकृतिक प्रदूषण भी जैसे पराग-कण, धूल, मिट्टी के कण, प्राकृतिक गैसें आदि वायु प्रदूषण के स्त्रोत है। यह प्रदूषित वायू स्वास द्वारा हमारे फेफड़ो में पहुँचती है एवं फेफड़ो से यह प्रदूषित कण रक्त द्वारा हमारे शरीर के अन्य भाग तक पहुँच जाते है |
घरों के भीतर की प्रदूषित हवा जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। यह हर साल लाखों लोगों की जान जाने की वजह बनती है। । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब घर की वायु शुद्ध नहीं रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इनडोर वायु प्रदूषण ही सबसे अधिक खतरनाक है। इऩडोर वायु प्रदूषण गंभीर रूप से हमारे शरीर में जहर बनकर प्रवेश कर रहा है। प्रदूषित हवा ही टीबी और सांस संबंधी कई की बीमारियों की भी एक बड़ी वजह है।
कारण
एयर कंडीशनर: एयर कंडीशनर जहा एक तरफ हमे गर्मियों में रहत प्रदान करता है वहीं इसके कई नुक्सान भी है | एयर कंडीशनर के कारण कमरे का तापमान स्थिर हो जाता है इसके बैक्टीरिया को ग्रोथ करने के लिए अनुकूल परिस्तिथि मिलती है | एयर कंडीशनर का उपयोग करते समय खिड़की दरवाजे बंद रखे जाते है, जिसके हवा का आदान प्रदान रुक जाता है और संक्रामक रोग फैलने की दर बढ़ जाती है | एयर कंडीशनर के कारण कमरे की नमी ख़तम हो जाती है जिससे हमारे शरीर रूखी हो जाती है एवं आँखों में जलन भी होने लगती है |
पालतू जानवर : पालतू जानवरों के कारण भी घर के अन्दर की वायु प्रदूषित होती है, इन जानवरों के बाल और त्वचा (डेनडर - त्वचा का अति शूक्षम भाग जो की निरंतर निकलता रहता है एवं इसे बिना माइक्रो स्कोप के नहीं देखा जा सकता है) के निकलने के कारण घर के अन्दर बैक्टीरिया एकत्रित होने लगते है जिनके कारण एलर्जी एवं अस्थमा की समस्या होती है |
वैक्यूम क्लीनर: वैक्यूम क्लीनर के प्रयोग से धूल, बैक्टीरिया आदि हवा के कणों में घुल-मिल जाते हैं, ये सांसों के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं। क्लोस्ट्रिडियम बोट्यूलिज्म नामक बैक्टीरिया वातावरण में घुलता है जो बच्चों को संक्रमित कर सकता है। यह संक्रमण बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है।जिन घरों में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल अधिक होता है उनमें यह बैक्टीरिया अधिक होता है जो दमा के मरीजों, बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर हावी होने के लिए काफी है।
सफाई करने वाले उत्पाद: सफाई उत्पादों से हम दूर नहीं रह सकते हैं। लेकिन सावधानीपूर्वक इनका इस्तमाल करके हम इनके बुरे प्रभाव से बच सकते हैं। हम में से कई लोग जब शौचालय क्लीनर, कालीन क्लीनर और ओवन क्लीनर के संपर्क में आते हैं तो आंखों और त्वचा में जलन का अनुभव करते है। ऐसा हाइड्रोक्लोरिक एसिड की उच्च मात्रा की वजह से होता है। जलन के अलावा, यह गुर्दे और फेफड़ों से संबंधित समस्याओं का कारण भी बनता है। इसका अत्यधिक उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
पैसिव स्मोकिंग: पैसिव स्मोकिंग या परोक्ष धूम्रपान को "सेकंड हैंड स्मोकिंग" भी कहते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति विशेष खुद धूम्रपान नहीं करता लेकिन दूसरे के धूम्रपान करने पर वह उसके धुएं को सांस के जरिए अंदर लेने पर मजबूर होता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चे घरों में पैसिव स्मोकिंग के सबसे ज्यादा शिकार होते हैं। बच्चों की रक्त नलिकाओं की दीवारें मोटी होने लगती हैं और उन्हें दिल का दौरा पड़ने व स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इससे गर्भस्थ शिशु मंदबुद्धि या विकलांग पैदा हो सकता है।
एयर फ्रेशनर: एयर फ्रेशनर का उपयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसमें फेनोल मेथोक्सेक्रोल और फॉर्मैल्डहाइड जैसे रसायनों की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसमें मौजूद इन हानिकारक पदार्थों की वजह से हमारे तंत्रिका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिससे श्वास संबंधी समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, यह त्वचा के लिए बहुत खतरनाक होता है। अगर आपको किसी भी तरह के सूजन, खुजली या जलन की समस्या हो रही है तो इनका उपयोग बंद कर दे।
सरल उपाय : घर के अन्दर की वायु को शुद्ध रखने के लिए HEPA फ़िल्टर शार्प एयर प्यूरिफायर सब से अच्छा उपाय है | यहाँ शार्प एयर प्यूरिफायर का जिक्र इसलिए किया गया है क्यों की यह एक मात्र एयर प्यूरिफायर है जो 22 अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा प्रमाणित है एवं इसकी टेक्नोलॉजी पेटेंट है | यह बहुत ज्यादा कीमत का भी नहीं है एवं इस एयर प्यूरिफायर के साथ में 2 साल की ऑन साईट वारंटी भी है | यदि आप शार्प एयर प्यूरिफायर को अभी लेना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे | एवं अधिक जानकारी के लिए 8989280900 पर संपर्क करे या वाट्सएप्प करें |
for more details about share air purifier & to buy now please click here:
0 Comments